ईरान में आर्थिक संकट के ख़िलाफ़ हो रहे प्रदर्शन एक बार फिर तेज हो गया है. राजधानी तेहरान समेत कई प्रमुख शहरों में प्रोटेस्टरों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प हुई है. प्रदर्शनों के बीच देशव्यापी इंटरनेट ब्लैकआउट की खबर सामने आई है. दूसरी ओर, डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से खामेनेई को वार्निंग दे दी है. 8 जनवरी 2026 की रात से ईरान में प्रदर्शन हिंसक हो गया है. देश के 111 से ज्यादा शहरों में खामेनेई का विरोध हो रहा है. इस बीच खामेनेई ने देश के नाम संबोधन किया है. खामेनेई ने प्रदर्शनों को विदेशी साजिश बताया और कहा कि यह सब अमेरिका और इजरायल से जुड़े एजेंटों की करतूत है.
9 जनवरी 2026 (शुक्रवार) को ईरान के सरकारी टीवी चैनल ने सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई का भाषण प्रसारित किया है. तेहरान समेत सभी बड़े शहरों और ग्रामीण इलाकों में बयान जारी किया गया है. अशांति के बीच अपने पहले भाषण में खामेनेई ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से अमेरिका में समस्याओं पर ध्यान देने को कहा है.
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह खामेनेई ने देश को संबोधित किया. खामेनेई ने कहा कि ईरान विदेशी समर्थित ऑपरेटिव्स (आतंकी एजेंटों) को बर्दाश्त नहीं करेगा. कुछ दंगाई सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाकर अमेरिकी राष्ट्रपति को खुश करने की कोशिश कर रहे हैं. खामेनेई ने अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा, ‘ट्रंप अपने देश की चिंता करें, क्योंकि ईरान विदेशी दबाव के सामने नहीं झुकेगा.’ ईरान के सर्वोच्च नेता, अयातुल्ला अली खामेनेई ने शुक्रवार को कहा कि इस्लामी गणराज्य विदेशी शक्तियों के लिए “किराए के सैनिकों” के रूप में काम करने वाले व्यक्तियों को बर्दाश्त नहीं करेगा, क्योंकि अशांति जारी है और पश्चिमी देशों के साथ तनाव बना हुआ है।
खामेनेई ने ईरान के युवाओं से अपील करते हुए कहा, ‘एकता बनाए रखें और तैयार रहें, क्योंकि एकजुट राष्ट्र किसी भी दुश्मन को हरा सकता है. अपने देश और लोगों की रक्षा करना आक्रमण नहीं, बल्कि साम्राज्यवाद के सामने साहस है.’
पिछले महीने तेहरान के ग्रैंड बाज़ार से शुरू हुए प्रदर्शन अब देश भर में फैल चुके हैं. व्यापारियों द्वारा ईरानी मुद्रा रियाल के तेज गिरावट और बढ़ती महंगाई के खिलाफ आवाज़ उठाई गई थी, जो जल्द ही बेरोज़गारी, वस्तुओं की कमी और पश्चिमी प्रतिबंधों के कारण बढ़ते आर्थिक संकट में तब्दील हो गया.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


