बिलासपुर। कोरोना के मामले देश में तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ में भी कोरोना के 6 मरीज पाए गए हैं. विश्वभर को अपने चपेट में लेने वाली इस महामारी के दहशत के बीच लोगों को जागरुक करने के लिए बिलासपुर पुलिस ने Selfie_wid_Qurantine नाम से एक अनोखी पहल की है.

जिसके तहत लोग परिवार के साथ घर पर रहकर बिताये गए पलों को सेल्फी में कैद करके पुलिस को भेज कर उनका मनोबल बढ़ा सकती है.

इस पहल में बिलासपुर की जनता ने पुलिस के प्रति अपना समर्थ एवं प्यार दिखाते हुए काफी सेल्फी भेजी है. जिनमे कोई परिवार के साथ कैरम और लूडो खेलते नज़र आया तो कोई सोशल डिस्टैंसिंग का सन्देश देते नज़र आया, बच्चे भी सन्देश देने में पीछे नहीं हटे.

इस पहल में धिति वेलफेयर फाउंडेशन बिलासपुर पुलिस को सहयोग प्रदान कर रही है.आप भी परिवार के साथ बिताए गए पलों की सेल्फी लेकर इस नंबर 9479264100 भेज कर पुलिस का मनोबल बढ़ा सकते है.