रायपुर. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 11 राज्यों की 93 सीटों में वोटिंग शुरू हो गई. वहीं छत्तीसगढ़ की 7 लोकसभा सीट रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, दुर्ग, रायगढ़, सरगुजा और जांजगीर-चांपा में वोट डाले जा रहे हैं. इसी बीच अब मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है.
मौसम विभाग ने बताया की अगले 3 घंटों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. बस्तर, बीजापुर, धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, सुकमा जैसे जिलों में हल्की आंधी की संभावना जताई है. इन जगहों में के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
बता दें कि भानुप्रतापपुर में बीती रात से तेज आंधी और बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भानुप्रतापपुर से नारायणपुर पखांजूर मार्ग पर पेड़ गिरने से यातायात भी बाधित हुआ है. जिसके कारण यात्री वाहन फंसे हुए हैं. यहां तेज हवाओं से कई घरों की छत उड़ने की भी सूचना मिल रही है. बीती रात लगभग 1 बजे से तेज आंधी बारिश और गरज से गर्मी से रहत तो मिली है, परंतु आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक