चंद्रकांत/बक्सर: जिले के राजपुर बंदोबस्त कार्यालय में कार्यरत अमीन, कानूनगो सहित अन्य कर्मियों ने सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी दीपक बरनवाल के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए राजपुर विधायक विश्वनाथ राम से शिकायत की है. कर्मियों ने आरोप लगाया कि दीपक बरनवाल द्वारा रैयतों से जबरन नजराना वसूली का फरमान जारी किया जाता है.

विधायक ने लगाई फटकार 

जैसे ही यह मामला विधायक विश्वनाथ राम तक पहुंचा, उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए तुरंत बंदोबस्त पदाधिकारी दीपक बरनवाल से मुलाकात की और मौके पर ही उन्हें फटकार लगाई. विधायक ने कहा कि इस मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से की जाएगी.

‘झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं’

वहीं, अपने बचाव में दीपक बरनवाल ने कहा कि कर्मी समय पर कार्यालय नहीं पहुंचते हैं, जिसके कारण उनकी हाजिरी काटी जाती है और इसी वजह से उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं. हालांकि पूरे कार्यालय के कर्मियों द्वारा एक स्वर में बंदोबस्त पदाधिकारी के खिलाफ शिकायत किया जाना अपने आप में सवाल खड़ा करता है.

ये भी पढ़ें- पटना के मनेर में दोस्त ने गोली मारकर ली दोस्त की जान, शव को अस्पताल में छोड़कर हुआ फरार