
बॉलीवुड के दो दिग्गज एक्टर्स हाल ही में आपस में भिड़ गए हैं. आमिर खान (Amir Khan) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) एक दूसरे को भारी-भरकम चैलेंज कर रहे हैं. दोनों की ये टक्कर काफी मजेदार है. खास बात तो ये है कि ये झगड़ा क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के कारण शुरु हुआ है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो एक्टर्स के अलावा भारतीय टीम के सभी क्रिकेटर्स भी नजर आ रहे हैं.

दरअसल, ये वीडियो ड्रीम 11 के विज्ञापन का है. ड्रीम 11 के विज्ञापन में आमिर खान (Amir Khan) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) साथ नजर आए हैं. वीडियो में दोनों एक दूसरे पर जमकर ताना मार रहे हैं. दोनों की मजेदार नोकझोंक फैंस को काफी पसंद आ रही है.
Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …
फोटो से शुरु हुआ Amir और Ranbir का झगड़ा
ड्रीम 11 के इस विज्ञापन की शुरुआत क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से होती है जब वो आमिर के पास आकर ये कहते हैं कि उन्हें एक फोटो चाहिए, लेकिन उनके नहीं बल्कि रणबीर के साथ. ये इंडियन टीम के कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हंसने लगते हैं, लेकिन आमिर बुरा न लगने का दिखावा कर- कहते हैं कि हां, बिल्कुल फोटो क्या पप्पी दे देगा, अपना ही बच्चा है. फिर रणबीर के पास जाकर कहते हैं- ये तुम्हारी जेनरेशन का सबसे बड़ा स्टार है, ‘रणबीर सिंह’. फिर रोहित शर्मा कहते हैं- सिंह नहीं सर कपूर है कपूर. अब ये सुनने के बाद तो रणबीर भी चटक जाते हैं और वहां से हाथ जोड़कर चले जाते हैं. हार्दिक पांड्या के पास जाकर कहते हैं कि मैं उनको सलमान बुलाऊं तो.
Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …
इसके बाद दोनों में तीखी तकरार शुरू होती है, एक-दूसरे की फिल्मों का नाम गजिनी, एनिमल से लेकर, फेमस डायलॉग्स का जिक्र दोनों अरबाज खान (Arbaaz Khan) तक पहुंच जाते हैं. विज्ञापन में जैकी श्रॉफ, आर. आश्विन समेत कई क्रिकेटर्स और एक्टर्स का छोटा-छोटा प्रेजेंस है. नितेश तिवारी (Nitish Tiwari) के डायरेक्शन में बना ये ऐड इतना मजेदार लग रहा है कि यूजर्स इम्प्रेस हो गए हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक