मुंबई. #MeToo आंदोलन देश में धीरे-धीरे ही सही पर अपनी जगह बना रहा है. आमिर खान और उनकी साथी किरन राव ने सराहनीय कदम उठाते हुए कहा है कि अब से किसी भी आरोपी के साथ काम नहीं करेंगे.

‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के एक्टर ने ट्विटर पर अपने प्रोडक्शन हाउस की तरफ से बयान जारी करते हुए लिखा कि, ‘आमिर खान प्रोडक्शन में यौन उत्पीड़न और गलत व्यवहार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति है.’

बयान जारी करते हुए आमिर ने एक पत्र ट्विटर पर शेयर किया जिसमें किरन राव और आमिर खान दोनों ने हस्ताक्षर किये. ‘दो हफ्ते पहले #MeToo की शुरुआत भारत में हुई. इस दौरान कई दर्दनाक कहानियां सामने आई. इससे हमारा ध्यान इस बात की ओर गया कि जिस व्यक्ति के साथ हम काम करने वाले थे, उन पर भी अनुचित यौन व्यवहार के आरोप लगे हैं. पूछताछ के बाद पता चला कि यह मामला विचारधीन है और कानूनी कार्रवाई जारी है.’

आमिर ने अपना पक्ष साफ तौर पर रखते हुए कहा कि हम आगे किसी भी आरोपी के साथ काम नहीं करेंगे. स्टेटमेंट में आगे कहा गया है कि हम कोई इन्वेस्टिगेटिव एजेंसी नहीं है, न ही हम इस स्थिति में है कि आरोपियों पर कोई कमेंट करें. इन मामलों में जब तक कोई निष्कर्ष नहीं निकल जाता है, तब तक हम इस फिल्म से दूर रहेंगे.