झारखंड हाईकोर्ट में जस्टिस एसके द्विवेदी की अदालत ने अभिनेत्री अमिषा पटेल की याचिका खारिज कर दी है. बता दें कि अमिषा पटेल के खिलाफ करोड़ो की धोखाधड़ी का मामला दर्ज है. इस मामलें में निचली अदालत ने समन जारी किया था. इस समन को अमिषा पटेल की ओर से हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी. जिसे गुरुवार को खारिज कर दिया है.

बता दें कि अमीषा पटेल के खिलाफ फिल्मों में पैसे लगाने का ऑफर देकर धोखाधड़ी का आरोप है, इस मामले में 28 अप्रैल को पहले भी सुनावाई हो चुकी है, जिसके बाद अमीषा पटेल ने जवाब के लिए समय मांगा था, जिसको कोर्ट ने मंजूर कर लिया था. इसके बाद कोर्ट में सुनवाई तय हुई थी, जिसपर झारखंड हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई की है.

Also Read – Government Job: महिलाओं को नौकरी से पहले भरना होगा No Makeup Bond

दरअसल अमीषा पटेल और उनके बिजनेस पार्टनर के खिलाफ धोखाधड़ी को लेकर मामला दर्ज हुआ था. जिसके बाद दोनों के खिलाफ वारेंट जारी हुआ और मामला कोर्ट पहुंचा. दोनों ने रांची के रहने वाले फिल्म मेकर अजय कुमार सिंह से ढाई करोड़ रुपये फिल्म के प्रमोशन और पब्लिसिटी को लेकर लिए थे. बाद में अमीषा पटेल की फिल्म पूरी नहीं हो पाई, जिसके चलते प्रमोशन भी नहीं हुआ, इसके बाद अजय कुमार सिंह ने अपने पैसे वापस मांगे. आरोप है कि दोनों ने पैसे लौटाने से मना कर दिया.

Also Read – इस अभिनेता-निर्माता के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी