रायपुर- जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश प्रवक्ता संजीव अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने गुरुवार को अंतागढ़ मामले में राज्य सरकार द्वारा गठित एसआईटी को पूर्वाग्रह से ग्रसित किसी भी प्रकार की कार्यवाही किसी भी व्यक्ति के विरुद्द नहीं करने के स्पष्ट आदेश दिए, जब तक कि उसके गठन के आधार के प्रश्न पर मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता में खण्डपीठ अंतिम निर्णय नहीं ले लेती.

शुक्रवार को अजीत जोगी द्वारा उनके विरुद्ध अंतागढ़ मामले में किरणमयी नायक द्वारा दर्ज एफआईआर को ख़ारिज करने की याचिका पर प्रारंभिक सुनवाई होगी. इस प्रकरण में वरिष्ठ अधिवक्ता निर्मल शुक्ला के साथ अधिवक्ता और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) अध्यक्ष अमित जोगी पैरवी करेंगे.