बिलासपुर। अमित जोगी जाति मामले में हाईकोर्ट ने केंद्रीय गृहसचिव एलसी गोयल और छत्तीसगढ़ हाईपावर कमेटी की अध्यक्ष रीना बाबा कंगाले को तलब किया है. इन दोनों अधिकारियों को 13 सितंबर को पेश होने का नोटिस हाईकोर्ट ने जारी कर दिया है. मामला अमित जोगी की नागरिकता और जाति से जुड़ा है.
याचिकाकर्ता के वकील सतीश चंद्र वर्मा ने बताया कि अमित जोगी को विदेशी नागरिक बताते हुए समीरा पैकरा ने उनका जाति प्रमाण जारी करने वाले अधिकारियों को कोर्ट में गवाही के लिए बुलाने की मांग की थी जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है.
कोर्ट केंद्रीय मंत्रालय के सचिव एलसी गोयल से अमित जोगी की विदेशी नागरिकता को लेकर पुछताछ करेगी जबकि हाईपावर कमेटी द्वारा उनके पिता अजीत जोगी के विरुद्ध दिए गए फैसले को लेकर रीना बाबा कंगाले से पुछताछ करेगी. हाईपावर कमेटी ने अजीत जोगी को गैर आदिवासी माना था. इसी आधार पर याचिकाकर्ता ने अमित जोगी का जाति प्रमाण पत्र खारिज कर उनकी विधानसभा सदस्यता खत्म करने की अपील की है.
ये नोटिस अमित जोगी के लिए मुश्किलें बढ़ा सकती है. इससे पहले उनके पिता अजीत जोगी को हाईकोर्ट ने हाईपावर कमेटी के फैसले के खिलाफ स्टे देने से इंकार कर दिया था.