बिलासपुर। मरवाही विधायक अमित जोगी की जाति का प्रमाण पत्र जारी करने वाले अधिकारियों को हाईकोर्ट में गवाही के लिए बुलाया जाएगा. समीरा पैकरा के वकील सतीशचंद्र वर्मा ने बताया कि समीरा पैकरा चुनावी याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट पैकरा से उन अधिकारियों की सूची मांगी है जिनकी भूमिका अमित जोगी के जाति प्रमाण पत्र जारी करने में रही है. कोर्ट ने इसके लिए 2 हफ्ते का वक़्त दिया है.
हाईकोर्ट में गुरुवार को समीरा पैकरा की याचिका पर सुनवाई हुई. जिसमें याचिकाकर्ता ने अजीत जोगी के जाति प्रमाण पत्र को निरस्त करने के आधार पर याचिकाकर्ता की तरफ से अमित जोगी की याचिका भी निरस्त करने की मांग की गई. इस पर कोर्ट ने कहा कि आपकी जो बात कहनी है जिन गवाहों को बुलाना है उनकी लिस्ट दीजिए. फिर कोर्ट में उनसे पूछताछ होगी.
याचिकाकर्ता सतीशचंद्र वर्मा का आरोप है कि अमित जोगी ने जाति के संबंध में तीन दस्तावेज़ बनाए हैं. सतीशचंद्र वर्मा का कहना है कि अमित जोगी ने एक में अपना जन्म डलास, टेक्सास, अमेरिका बताया है जबकि एक ड्राइविंग लाइसेंस में उन्होंने अपना जन्मस्थान इंदौर बताया है. इसी तरह चुनाव में उन्होंने अपना जन्मस्थान जोगीसार, पेंड्रा बताया है. यह प्रमाण पत्र उन्होंने अपने चाचा की लड़की के प्रमाण पत्र के आधार पर बनवाकर चुनाव लड़ा था.
अब अगली सुनवाई में समीरा पैकरा की ओर से उन लोगों की लिस्ट कोर्ट को सौंपी जाएगी जिन्हें कोर्ट में गवाही के लिए पेश किया जाएगा.