![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रायपुर. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की सुप्रीमो अजीत जोगी की बहू ऋचा जोगी के अकलतरा विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ने पर अमित जोगी ने कहा कि बसपा और जसीसीजे दो दिन, एक दल हैं.
अमित जोगी ने कहा कि ऋचा जोगी को अकलतरा से बसपा प्रत्याशी बनाया जाना दोनों दलों की एकता का प्रतीक है. बसपा और जेसीसीजे का रिश्ता बहन-भाई का रिश्ता है जो समान विचार और वृहद जनाधार के बल पर छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने जा रहे हैं. हाथी और हल में कोई अंतर नही है. चुनाव जीतने के लिए लड़ा जाता है, कहीं हाथी के पांव मजबूत हैं तो कहीं हल का बल ज्यादा है और इसी अनुसार हमने अपनी रणनीति पर काम किया है.
जनाधार न बंटे इसलिए लिया निर्णय
दोनों दलों का जनाधार बंटे न इसलिए यह रणनीतिक और नैतिक निर्णय लिया गया है. इस निर्णय से अकलतरावासी अत्यंत खुश और उत्साहित हैं. नाखुश और दुखी, केवल दिल्ली के दोनों दल हैं जो अकलतरा से हारने के डर से खिसयानी बिल्ली की तरह खम्बा नोच रहे हैं, और बेतुकी बयानबाजी कर रहे हैं.