रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष अमित जोगी के सोशल मीडिया पर नौकरशाहों को लेकर किए गए पोस्ट को लेकर मचे घमासान के बाद उन्होंने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने पोस्ट को लेकर माफी मांगी है.

गौरतलब है कि शनिवार को देर रात अमित जोगी अपने फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक महिला आईएएस और एक आईपीएस सहित कुछ लोकसेवकों के एक निजी आयोजन की फोटो को शेयर करते हुए टिप्पणियां की थी. इस पोस्ट पर एक आईपीएस ने आपत्ति जताते हुए कहा था कि इस फोटो में वे नहीं हैं, जिसके बाद नौकरशाहों और राजनीतिक हलकों में इस पोस्ट को लेकर बड़ी नाराजगी उभरकर सामने आई थी. सूत्रों की मानें तो एक पुरानी फोटो को नई बताते हुए अमित जोगी ने पोस्ट किया था, जिसे आज सुबह अमित जोगी ने उस पोस्ट को डिलीट करते हुए अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर माफी मांगी.

अमित जोगी ने अपने नए ट्वीट में लिखा है कि मेरा मानना है कि किसी के निजी जीवन पर बोलने से परहेज़ करना चाहिए. कल की मेरी पोस्ट जिसमें मैंने कुछ लोक सेवकों की ऐसी निजी तस्वीरें प्रकाशित की थी, जिसका उनके लोक जीवन से कोई सम्बंध नहीं है. निश्चित रूप से एक गलती है, जिससे लोगों की भावना और सम्मान दोनों पर विपरीत असर पड़ा है. इसके लिए मैं पोस्ट को डिलीट करते हुए उनसे क्षमा याचना करता हूँ. ग़लतियाँ सब से होती हैं, और उसको स्वीकार करने में मुझे कोई झिझक नहीं है.