रायपुर. आज मरवाही विधायक अमित जोगी अहमदाबाद पहुंचे, यहां वे अनशन में बैठे पाटीदार नेता हार्दिक पटेल से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हार्दिक भाई देश के युवाओं के प्रेरणास्त्रोत हैं. वो निडरता से हिटलरशाही ताकतों का सामना कर रहे हैं. ये लड़ाई अहंकार और अधिकार के बीच है.

अमित जोगी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हमारा और गुजरात में हार्दिक भाई का, मिशन, विज़न और ओपोजिशन एक ही है. जिस तरह हार्दिक भाई गुजरात के स्थानीय पाटीदार युवाओं को आरक्षण देने की मांग कर रहे हैं. उसी तरह हम छत्तीसगढ़ के स्थानीय युवाओं को 90% आरक्षण देने की मांग कर रहे हैं और किसानों के लिए पूर्ण ऋण माफी की मांग कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि हार्दिक अपने लिए नही बल्कि दूसरों के लिए लड़ रहे हैं. देश को हार्दिक पटेल की जरूरत है. जोगी ने उनसे आग्रह किया है कि वे अपने स्वास्थ को देखते हुए अब अपना अनशन समाप्त करें और छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश का दौरा करें. जोगी ने हार्दिक को छत्तीसगढ़ की अस्मिता के प्रतीक गुलाबी गमछा और हल चलाता किसान चिन्ह भेंट किया. साथ ही अजीत जोगी का समर्थन पत्र सौंपा.

छत्तीसगढ़ के 30 लाख स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार और भत्ता देने के लिए जोगी एक बहुत बड़े रजिस्ट्रेशन अभियान की शुरुआत 18 सितम्बर को करने जा रहे है. मैंने हार्दिक भाई को छत्तीसगढ़ आने का आग्रह किया है. उन्होंने अपनी हामी भर दी है. इस पर अधिक जानकारी जल्द ही साझा की जाएगी.

बता दें कि पार्टीदार नेता हार्दिक अपने पटेल समुदाय के लिए आरक्षण और किसानों का कर्ज माफ करने की मांग पर अपना अनिश्चितकालीन अनशन जारी रखा है. उनके अनशन का आज 18वां दिन है. उन्हें शुक्रवार को तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन दो दिन बाद वह अपने घर लौट आए. उनकी भूख हड़ताल अभी भी जारी है.