रायपुर। असंबद्ध विधायक अमित जोगी ने बृजमोहन अग्रवाल के मामले में विपक्ष द्वारा प्रश्नकाल न चलने की कड़ी निंदा की है. उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष सरकार को बचाने के लिए हंगामा कर रही है.
आज विधानसभा का दूसरा दिन प्रश्नकाल तक पूरी तरह बाधित रहा. क्योंकि कांग्रेस सरकार के मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के परिजनों द्वारा सिरपुर के जलकी गांव में फारेस्ट लैंड पर रिसोर्ट बनाये जाने के मामले में हंगामा कर रहे थे. कांग्रेस के हंगामे की भेंट प्रश्नकाल चढ़ गया.
इसी पर अमित जोगी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. अमित जोगी ने कहा कि विपक्षी सदस्यों का प्रश्नकाल बाधित करना ठीक नहीं है. प्रश्नकाल के जरिये ही विधायकों को अपने-अपने क्षेत्रों के महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाने का मौका मिलता है.
उन्होंने कहा कि विपक्षी सदस्यों को प्रश्नकाल चलने देना चाहिए. प्रश्नकाल को इस तरह से बाधित नहीं करना चाहिए.