रायपुर। अचानक सत्रावसान किए जाने के विरोध में अमित जोगी और उनके दो समर्थक विधायक सियाराम कौशिक और आरके राय सदन के भीतर बैठकर धरना दे रहे हैं. अमित जोगी ने व्हाट्सअप के माध्यम से जानकारी दी है कि –

विधान सभा के गर्भगृह में हम तीनों का धरना जारी है। सभा में आने-जाने के सारे दरवाज़े बंद कर दिए गए हैं और बाहर मार्शलों को तैनात कर दिया गया है। कोई दूसरे विधायक को यहाँ घुसने की अनुमति नहीं दी जा रही है.

 

 

अमित जोगी ने बयान जारी कर आरोप लगाया है कि सरकार के मंत्रियों को बचाने के लिए मुख्यमंत्री ने विधानसभा का सत्र आज अचानक समाप्त करने का एक-पक्षीय निर्णय लिया है. ये लोकतंत्र की हत्या है और इसके विरोध में ये तीनों सदन के अंदर धरने पर बैठ गए हैं.

अमित जोगी का दावा है कि वे 11 अगस्त से पहले यहां से नहीं हटेंगे.