रायपुर। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष नंद कुमार साय के बाद पीसीसी चीफ भूपेश बघेल ने भी अमित जोगी पर तीखा हमला बोला है भूपेश ने अमित जोगी से इस्तीफे के मांग की है।

भूपेश बघेल ने कहा है कि अमित जोगी को विधायक पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। बघेल ने कहा कि जब अजीत जोगी की जाति निरस्त हो गई है तो फिर अमित जोगी किस हक से आदिवासी सीट पर विधायक बने हुए हैं।

पिता जब आदिवासी नहीं है तो फिर बेटा कैसे आदिवासी हो सकता है। इस लिहाज अमित को विधायक पद पर बने रहने का कोई भी हक नहीं है।

भूपेश ने अमित पर निशाना साधते हुए कहा है कि अमित इस मुगालते में न रहें कि मरवाही में ये उनकी जीत थी, ये जीत कांग्रेस पार्टी की थी, चूंकि कांग्रेस ने अमित जोगी को वहां से प्रत्याशी बनाया था। इसलिए उन्हें किसी मुगालते में नहीं रहना चाहिए।

इससे पहले अमित जोगी ने पीसीसी चीफ भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव के ऊपर निशाना साधा था उन्होंने कहा था कि मरवाही में उन्हें रिकॉर्ड मतों से जीत मिली थी। भूपेश और टीएस सिंहदेव मुझे मिले मतों और मेरी जीत के मार्जिन की बराबरी करें फिर अपना मुंह खोलें।

अजीत जोगी के जाति के मामले में हाईपावर कमेटी ने जोगी की जाति निरस्त कर दी थी। इस फैसले के बाद प्रदेश की राजनीति में बवंडर मचा हुआ है। इस फैसले के बाद जोगी परिवार पर कांग्रेस और भाजपा का हमला बढ़ गया है।