रायपुर। पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने राज्यसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक पर आज जमकर तीर चलाए. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने प्रदेश अध्यक्ष धरम लाल कौशिक की जमकर फजीहत कराई. उन्होंने कहा कि सरोज पांडेय ने संसद में पिछले दरवाजे से जाने का रास्ता चुना. बघेल ने कहा कि सरोज पांडेय ने धरमलाल कौशिक का टिकट काटा.

भूपेश बघेल ने मरवाही विधायक अमित जोगी, कांग्रेस के निलंबित विधायक आर के राय और सियाराम कौशिक पर कटाक्ष करते हुए कहा कि तीनों ने साजिश के तहत मतदान का बहिष्कार किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रमन सिंह को खुश करने के लिए तीनों ने मतदान नहीं किया.

राज्यसभा परिणाम पर भूपेश बघेल ने कहा कि नैतिक रूप से भाजपा की हार हुई. उन्होंने कहा कि संसदीय सचिव के मामले में फैसला आता, तो जीत कांग्रेस की होती. उन्होंने कहा कि इस मामले में कांग्रेस कोर्ट में चुनाव याचिका लगाएगी. भूपेश ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि कोर्ट में हमारी जीत होगी. उन्होंने कहा कि लेखराम साहू देर से ही सही, लेकिन राज्यसभा में जाएंगे.

स्वास्थ्य सेवाओं के निजीकरण पर भड़के भूपेश

स्वास्थ्य सेवाओं के निजीकरण पर भड़कते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि सरकार पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार वेदांता को लाभ पहुंचा रही है.

राज्यसभा चुनाव में व्हिप उल्लंघन के मामले में उन्होंने कहा कि कांग्रेस के निलंबित विधायकों पर कार्रवाई की जाएगी. भूपेश बघेल ने कहा कि आर के राय और सियाराम कौशिक को निष्कासित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सोमवार को दोनों विधायको नोटिस दिया जाएगा और जल्द ही रिपोर्ट दिल्ली हाईकमान को भेजी जाएगी.

राकेश गुप्ता ने भी लगाए सरकार पर आरोप

कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ राकेश गुप्ता ने भी पीपीपी मोड पर सरकारी अस्पतालों को बेचने की साजिश का आरोप रमन सरकार पर लगाया. उन्होंने कहा कि 10 बड़े जिला अस्पताल को बेचने की प्रकिया सरकार ने शुरू की है. उन्होंने कहा कि वेदांता मामले में भी सरकार का चेहरा बेनकाब हुआ है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने गरीबों के साथ धोखा किया है औक मुख्यमंत्री के इस धोखेबाजी की कांग्रेस निंदा करती है. उन्होंने कहा कि वेदांता के साथ सरकार ने सौदेबाजी की है.