पेण्ड्रा। मरवाही विधायक और छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के नेता अमित जोगी ने भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल के ऊपर पलटवार करते हुए कहा है कि सरकार में बैठे लोगों की राजनीति का उद्देश्य बदल गया है, अब इन्हें इंस्पेक्टर से पहचान बनाने के लिए राजनीति करना है. उनके इस बयान से सरकार की पोल खुल गई है.
दरअसल अमित जोगी का यह बयान रामलाल के उस बयान पर आया है जिसमेें उन्होंने कहा था कि कुछ दिन बाद कांग्रेस और जोगी कांग्रेस के लोगों को थानेदार भी नहीं पहचानेंगे.
इसके साथ ही अमित जोगी ने 5 फरवरी से शुरु होने वाले बजट को लेकर प्रदेश सरकार पर तंज कसा है उन्होंने कहा कि सरकार घोषणा पत्र पर ही अमल कर ले ठीक है. वरना इस पांचवे बजट के बाद जनता उन्हें माफ नहीं करेगी.
अमित जोगी ने प्रदेश में मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ने के बयान पर भी निशाना साधा है उन्होंने कहा कि सरकार14 साल का उत्सव मना रही है वहीं संगठन मंत्री कहते है कि 2018 का विधानसभा चुनाव में मोदी चेहरा होंगे. राजनीति में भी अब आउटसोर्सिंग शुरु हो गई है.