बिलासपुर. पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी ने हाईकोर्ट में स्वीकार किया है कि उनका जन्म अमेरिका के टेक्सास में हुआ है. मरवाही विधानसभा में बीजेपी की उम्मीदवार रही समीरा पैकरा ने अमित जोगी की जाति और नागरिकता को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. जस्टिस भादुड़ी की बेंच में गवाही के दौरान अमित जोगी ने शपथपूर्वक बयान में यह बातें कही हैं. इस मामले में अजीत जोगी की गवाही 23 अगस्त को होगी.

अमित जोगी ने अपनी गवाही में कहा है कि उन्होंने अमेरिका की नागरिकता को त्याग कर भारत की नागरिकता ले ली थी. इसमें उन्हें गर्व है. बीजेपी की समीरा पैकरा ने अमित जोगी के खिलाफ लगाई गई अपनी याचिका में कहा था कि कोई एक आदमी तीन अलग-अलग स्थानों में जन्म कैसे ले सकता है? समीरा पैकरा ने अलग-अलग दस्तावेजों के आधार पर आरोप लगाया था कि अमित जोगी का जन्म टेक्सास, मरवाही के सारबहरा और एमपी के इंदौर में होना बताया गया है. इस मामले पर ही उन्होंने याचिका लगाकर चुनौती दी थी. साथ ही अमित जोगी की जाति मामले पर भी कोर्ट में याचिका दायर की थी.

हाईकोर्ट में अमित जोगी की स्वीकारोक्ति के बाद अब याचिकाकर्ता समीरा पैकरा ने कहा है कि इस पूरे मामले में वह जोगी के खिलाफ गौरेला थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराएंगी. पैकरा ने कहा कि उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा है कि उन्हें जल्द न्याय मिलेगा.