रायपुर. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के नेता अनिल टाह के कांग्रेस का दामन थामने पर गुरुवार को तीखी प्रतिक्रिया देने के एक दिन बाद ही अमित जोगी ने इस टिप्पणी को नजरअंदाज करते हुए अपने कार्यालय की भूलवश जारी करने पर खेद जताया. अमित जोगी ने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से अनिल टाह का अपने चाचा के रूप में सम्मान करता था और भविष्य में भी करता रहूंगा. राजनीति रिश्तों से बड़ी नहीं हो सकती.

अनिल टाह ने गुरुवार को लिम्हा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपस्थिति में कांग्रेस प्रवेश किया था. जिस पर अमित जोगी के कार्यालय से उनका बयान जारी करने के अलावा स्वयं अमित जोगी ने ट्वीट कर टाह पर तंज कसा था. जिसमें उन्होंने लिखा था कि कुछ लोगों के लिए कितना भी कर लो, दुनिया से लड़ लो, कम होता है. सत्ता की सुगंध उन्हें खिंची ले ही जाती है. जब वो 1999 में हमारा साथ छोड़ चुके थे, पापा मुख्यमंत्री बने और जब से 2003 में वापस आए हैं. हम सत्ता से कोसो दूर हो गए हैं. ऐसे लोग जितना दूर रहे उतना अच्छा है. कांग्रेस प्रवेश मुबारक!

यह ट्वीट बाद में अमित जोगी ने हटा दी थी. इसके बाद अब अनिल टाह को लेकर अमित जोगी का यह स्पष्टीकरण आया है.

इसे पढ़े : मैंने अपने जीवन में अनिल टाह जैसा गद्दार नहीं देखा- अमित जोगी