दिलशाद अहमद, अंबिकापुर- जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी आज लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सूरजपुर पहुंचे. यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ छत्तीसगढ़ स्वाभिमान बैठक की. इस बैठक में अमित जोगी ने विधानसभा चुनाव में मिली हार से निराश कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा.

अमित जोगी ने कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में बसपा और जेसीसी (जे) गठबंधन द्वारा छत्तीसगढ के सभी 11 सीटों पर चुनाव लड़ने की जानकारी दी. प्रत्याशी चयन पर कहा कि पार्टी सुप्रीमो अजीत जोगी पर यह जिम्मेदारी है. वहीं दूसरी ओर भाजपा और कांग्रेस में दावेदारों की लंबी चौड़ी लिस्ट है. कांग्रेस बहुत जल्द ही उम्मीदवार का ऐलान कर सकती है.

बता दें कि लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद जिले में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पदाधिकारियों की बैठकें शुरु हो गई है. जोगी कांग्रेस भी कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती. कार्यकर्ताओं को मैदान पर डटे रहने के लिए प्रेरित कर रही है. सरगुजा में तीसरे चरण में 23 अप्रैल को मतदान होगा.