रायपुर. नागरिक आपूर्ति निगम में घोटाला मामले के आरोपी आईपीएस रजनेश सिंह के खिलाफ सरकार को किसी भी तरह के कड़े कदम उठाने या गिरफ्तारी करने पर हाई कोर्ट ने रोक लगा दी है. कोर्ट के इस फैसले के बाद जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के नेता अमित जोगी ने भूपेश बघेल सरकार को चैलेंज करते हुए कहा कि अगर सरकार में जरा भी नैतिकता बची हो तो पुलिस भेजकर उन्हें और अजीत जोगी को उनके निवास से गिरफ्तार कर ले. हम तैयार हैं.
अमित जोगी ने ट्वीट कर कहा कि बदलाव की बजाय बदले के रास्ते पर चलने वाली बदलापुर सरकार के निशाने पर रहे अजीत जोगी और अमित जोगी को छोड़कर सभी अग्रिम जमानत प्राप्त कर चुके हैं, क्योंकि सरकार द्वारा लगाए गए किसी भी आरोप में देश की न्यायपालिका को रत्ती-भर सच्चाई भी नहीं दिखी. जनता कांग्रेस का खुला चैलेंज है कि अगर भूपेश बघेल सरकार में अब थोड़ी भी नैतिकता बची है, तो पुलिस भेज कर हम दोनों (अजीत जोगी-अमित जोगी) को हमारे निवास से गिरफ़्तार कर ले. हम तैयार हैं.
आज IPS श्री रजनीश सिंह की याचिका पर सुनवायी के बाद,बदलाव की बजाय बदले के रास्ते पर विगत 5 महीनों से चलने वाली #CG_की_बदलापुर_सरकार के निशाने पर रहे-@ajitjogi_cg जी और @amitjogi को छोड़ बाकि-सभी लोग,अग्रिम ज़मानत प्राप्त कर चुके हैं क्योंकि सरकार द्वारा लगाए किसी भी आरोप में हमारी
— Amit Ajit Jogi (@amitjogi) May 7, 2019