रायपुर. मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के चंद घंटों बाद ही भूपेश बघेल ने किसानों की कर्ज माफी का फैसला पारित करने के साथ 2500 रुपए प्रति क्विंटल धान की कीमत तय करने और झीरम कांड पर एसआईटी के गठन की घोषणा कर दी. नवगठित सरकार के इन तीनों फैसलों का जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने स्वागत किया है.
जनता कांग्रेस के अमित जोगी ने सरकार के निर्णय को स्वागत योग्य बताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़वासियों से संबंधित प्रत्येक कल्याणकारी निर्णय और नीति में हम सदैव सरकार का साथ देंगे और पूर्ण सहयोग करेंगे. हम आशा करते हैं कि कांग्रेस सरकार, पिछली सरकार की नाकामियों को दूर कर केवल घोषणाएं नही करेगी बल्कि नीति-निर्णयों का धरातल पर क्रियान्वयन भी सुनिश्चित करेगी.