रायपुर. पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे और मरवाही विधायक अमित जोगी ने बीजापुर कलेक्टर की शिकायत मुख्य सचिव अजय सिंह से की है. अमित जोगी ने शिकायत की है कि अयाज़ तंबोली ने अजीत जोगी का हैलीकॉप्टर उतारने की अनुमति न देकर संविधान का उल्लघंन किया है. इसलिए उन्होंने कलेक्टर को हटाने की मांग की है.
जोगी ने अपने पत्र में सवाल उठाया है कि जिस जगह श्री अजीत जोगी का हेलीकाप्टर नहीं उतर सकता उसी जगह मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर का एक दिन पहले कैसे उतरना संभव है? उन्होंने पत्र में आरोप लगाया कि राज्य सरकार अजीत जोगी की लोकप्रियता से घबराई हुई है. इसलिए कलेक्टर के माध्यम से जोगी को बीजापुर आने से रोकना चाहती है.
अमित जोगी ने कहा कि सरकार जानती है कि अगर जोगी बीजापुर पहुंचे तो सकनी चंद्रय्या जैसे कई अन्य महत्वपूर्ण भाजपा नेता जनता कांग्रेस में आ जाएंगे. जिससे प्रधानमंत्री के सामने उनकी किरकिरी हो जाएगी.
अमित जोगी ने मुख्य सचिव को पत्र में अवगत करवाया है कि अजीत जोगी का 7 अप्रैल को बीजापुर जिले में कार्यक्रम प्रस्तावित है. इस कार्यक्रम के लिए बीजापुर कलेक्टर से हेलीकाप्टर उतरने की अनुमति मांगी गई थी. लेकिन बीजापुर कलेक्टर ने यह टीप लिखते हुए अनुमति देने से इंकार कर दिया कि “हेलिपैड अंडर रिपेयर”.
उन्होंने लिखा कि एक बेहद ही चौंकाने वाली बात सामने आई कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह 6 अप्रैल को बीजापुर जिले में हेलीकॉप्टर द्वारा आगमन हो रहा है. उन्होंने कहा कि ये बात उनकी समझ से परे जिस हेलिपैड पर रिपेयरिंग का काम चल रहा हो वो एक दिन पहले हेलिपैड पर मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरना कैसे संभव है?
अमित जोगी ने आगे लिखा है कि इस प्रकरण से स्पष्ट है कि बीजापुर कलेक्टर द्वारा अजीत जोगी को बीजापुर आने से रोकने का प्रयास किया जा रहा है. अमित जोगी ने कहा कि बीजापुर कलेक्टर द्वारा किया गया उक्त कृत्य भारतीय संविधान के अनुच्छेद 14 – “विधि के समक्ष समानता” का खुला उल्लंघन है. यदि प्रधानमंत्री के प्रवास को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनज़र पूर्व मुख्यमंत्री को किसी क्षेत्र में आने से रोका जा रहा है तो वही नियम प्रदेश के मुख्यमंत्री पर भी लागू होता है. अमित जोगी ने मुख्य सचिव से निवेदन किया है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए बीजापुर कलेक्टर का तत्काल स्थानांतरण किया जाए और अजीत जोगी के हेलीकॉप्टर को दिनांक 7 अप्रैल को बीजापुर जिले में उतरने की अनुमति प्रदान की जाए.
पढ़िये जूनियर जोगी का पूरा पत्र