रायपुर. छत्तीसगढ़ में साल 2015 में अंतागढ़ टेपकांड ने राजनीति में भूचाल ला दिया था. जिस मामले में अब एसआईटी जांच के आदेश दे दिया गया है. अब इस मामले को लेकर पूर्व विधायक अमित जोगी का बयान सामने आया है. अमित जोगी ने सीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिन लोगों ने वास्तविकता में मेरे और मेरे परिवार की राजनीतिक हत्या की साजिस रची थी. आज वो सत्ता के सरकार के सर्वोच्च पद पर बैठे है.

अमित जोगी ने मांग करते हुए कहा कि इस अंतागढ़ टेपकांड की जांच जरुर होनी चाहिए, लेकिन उच्च न्यायलय के पीठासीन न्यायधीश के निगरानी में समय बद्ध तरीके से जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि दोनों टेप की जांच की जानी चाहिए. जिस टेप में सीएम खुद बोल रहे है कि खेल खेला जाएगा. ऐसे में सीएम खुद लालच दे रहे हैं और फर्जी टेप बना रहे हैं. उन सब बिन्दुओं की जांच होनी चाहिए.

बता दें कि 2015 में इस टेपकांड को इंडियन एक्सप्रेस सामने लेकर आई थी. इंडियन एक्सप्रेस ने एक खबर एक टेप के हवाले से छापी थी. जिसमें कथित रूप से अजीत जोगी के बेटे और तत्कालीन मरवाही विधायक अमित जोगी और तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह के दामाद डॉक्टर पुनीत गुप्ता के बीच बातचीत का कथित ऑडियो है. जिसमें दोनों कथित रूप से रुपयों के लेनदेन की बात कर रहे हैं. ये लेनदेन कांग्रेस उम्मीदवार मंतूराम पवार के नाम वापिस लेने को लेकर है.

BIG BREAKING : अंतागढ़ टेपकांड की होगी जांच, डीजीपी डीएम अवस्थी ने दिया आदेश