सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के अध्यक्ष अमित जोगी का उपवास स्थगित हो गया है. वे तीन दिन से रोजगार और नियमितीतरण के मुद्दे को लेकर उपवास पर थे. जेसीसीजे अध्यक्ष ने कहा कि उपवास फिलहाल स्थगित किया गया है. पार्टी के विधायक विधानसभा में बेरोजगारों के मुद्दे को उठाएंगे. विधायक सदन में स्थगन प्रस्ताव लाएंगे. बता दें कि अमित जोगी ने सरकार के खिलाफ आंदोलन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन पर शुरू किया था.

इसे भी पढ़े-रोजगार और नियमितिकरण की मांग को लेकर अमित जोगी के संग युवाओं ने रखा है ‘उपवास’, जन्मदिन पर सीएम बघेल से लगाए हैं आस…

उपवास के दौरान अमित जोगी ने कहा था कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्मदिन है. उनकी दीर्घायु के लिए हम छत्तीसगढ़ के नौजवान उपवास रख रहे हैं, और छत्तीसगढ़ महतारी से प्रार्थना कर रहे हैं कि उन्होंने सबको नौकरी और नियमितीकरण करने का जो वायदा किया था, उसे पूरा करने की छत्तीसगढ़ महतारी उनको सद्बुद्धि दे.