रायपुर. कभी छत्तीसगढ़ के कई जिलों में अपनी सेवाएं देने वाले ईमानदार अधिकारियों में शुमार रहे 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी अमित कुमार को सीबीआई में ज्वाइंट डायरेक्टर के पद पर नियुक्ति दी गई है.
2011 में सीबीआई को बतौर एसपी ज्वाइन करने वाले अमित कुमार सीबीआई ज्वाइन करने से पहले दुर्ग के एसपी के तौर पर काम कर रहे थे. उन्हें 4 साल के डेप्युटेशन पर सीबीआई भेजा गया था लेकिन अमित कुमार के सराहनीय सेवाओं को देखते हुए उनका डेप्युटेशन पीरियड सरकार द्वारा बढ़ाया जाता रहा.
सरकार द्वारा उन्हें संयुक्त निदेशक पद पर तैनात करना ये बताता है कि सीबीआई में उन्हें खासा महत्वपूर्ण अधिकारी माना जाता रहा है.