अविनाश श्रीवास्तव, सासाराम। हौसले बुलंद हों तो आकाश भी छोटा पड़ जाता है….सासाराम की मिट्टी ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। मदैनी मोहल्ले के रहने वाले अमित कुमार ने एयर इंडिया में पायलट बनकर न सिर्फ अपने परिवार का, बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन कर दिया है। उनकी सफलता की खबर जैसे ही गांव और शहर में फैली, घर पर बधाइयों का तांता लग गया। स्थानीय लोगों ने भी गर्व से अमित का सम्मान करते हुए समारोह का आयोजन किया।
निजी विद्यालय से पूरी की शुरुआती शिक्षा
अमित कुमार, सासाराम सिविल कोर्ट के अधिवक्ता राकेश कुमार के पुत्र हैं। शुरुआती शिक्षा उन्होंने सासाराम के एक निजी विद्यालय से पूरी की। इसके बाद उड़ीसा से उच्च शिक्षा प्राप्त की और फिर दिल्ली में रहकर दो साल तक कड़ी मेहनत और तैयारी की। अंततः उनका चयन एयर इंडिया में पायलट पद पर हो गया।
पिता को पुत्र की मेहनत पर था भरोसा
अमित के पिता राकेश कुमार का कहना है कि उन्हें अपने पुत्र की मेहनत और लगन पर पूरा भरोसा था। वहीं अमित का कहना है कि “सफलता पाने के लिए मेहनत और लक्ष्य के प्रति ईमानदारी सबसे जरूरी है। मैंने खुद को केंद्रित रखा और हर विषय को गहराई से समझने की कोशिश की, जिसका नतीजा आज सबके सामने है।” अमित की इस सफलता से न सिर्फ उनका परिवार बल्कि पूरा सासाराम गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें