Amit Mishra Retirement: भारतीय लेग-स्पिनर अमित मिश्रा ने गुरुवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। लगभग ढाई दशक लंबे करियर के बाद अब वे कोचिंग, कमेंट्री और युवाओं को मार्गदर्शन देने की नई भूमिका में नजर आएंगे। मिश्रा ने अपने बयान में कहा कि क्रिकेट ने उन्हें जीवनभर याद रहने वाली कई यादें दीं और अब वक्त है खेल को एक अलग तरह से लौटाने का।

संन्यास का ऐलान करते समय भावुक हुए मिश्रा

संन्यास का ऐलान करते समय अमित मिश्रा भावुक नजर आए। उन्होंने कहा, “ये 25 साल मेरे जीवन के सबसे यादगार रहे हैं। मैं BCCI, प्रशासन, हरियाणा क्रिकेट संघ, सपोर्ट स्टाफ, अपने साथियों और परिवार का आभारी हूं। खासकर उन फैन्स का धन्यवाद, जिनका प्यार और समर्थन हर जगह मेरे साथ रहा। क्रिकेट ने मुझे अनमोल यादें और सीख दी हैं, जिन्हें मैं जीवनभर संजोकर रखूंगा।”

उतार-चढ़ाव भरा रहा अमित मिश्रा का इंटरनेशनल करियर

भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने साल 2003 में वनडे डेब्यू किया था। हालांकि इसके बाद उन्हें टेस्ट टीम में जगह बनाने के लिए करीब पांच साल का इंतजार करना पड़ा। आखिरकार 2008 में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू का मौका मिला, जहां उन्होंने अपने पहले ही मैच की पारी में पांच विकेट लेकर शानदार शुरुआत की। इसी के साथ वह डेब्यू टेस्ट में पांच विकेट झटकने वाले चुनिंदा गेंदबाजों की सूची में शामिल हो गए।

इसके बावजूद मिश्रा का सफर आसान नहीं रहा। उन्हें बार-बार टीम से अंदर-बाहर होना पड़ा। फिर भी उन्होंने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट- टेस्ट, वनडे और टी20 में खेलकर अपनी काबिलियत साबित की। उनका आखिरी टेस्ट और वनडे 2016 में जबकि आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 2017 में खेला गया। दिलचस्प बात यह है कि मिश्रा ने अपने अंतिम वनडे में पांच विकेट चटकाए थे और उस सीरीज में 15 विकेट अपने नाम किए थे। इसके बाद उन्हें दोबारा अवसर नहीं मिला। अपने इंटरनेशनल करियर में उन्होंने कुल 68 मुकाबलों में 28.62 की औसत से 156 विकेट हासिल किए।

प्रोफेशनल क्रिकेट में भी छाप छोड़ी

घरेलू स्तर पर हरियाणा की तरफ से खेलने वाले अमित मिश्रा ने फर्स्ट क्लास, लिस्ट ए और टी20 हर प्रारूप में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 152 फर्स्ट क्लास मैचों में 535 विकेट, 152 लिस्ट ए मैचों में 252 विकेट और 259 टी20 मुकाबलों में 285 विकेट चटकाए।

अमित मिश्रा ने 2000/01 सीजन से अपने पेशेवर करियर की शुरुआत की थी। करीब 25 साल लंबे इस सफर में उन्होंने अपने प्रदर्शन और जज्बे से भारतीय क्रिकेट में खास जगह बनाई।

अमित मिश्रा ने IPL में रचा इतिहास

इंडियन प्रीमियर लीग ने अमित मिश्रा को खास पहचान दिलाई। दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स), डेक्कन चार्जर्स और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी फ्रेंचाइज़ियों के लिए खेलते हुए उन्होंने कई मैचों में अकेले दम पर टीम को जीत दिलाई। आईपीएल में उन्होंने 162 मैच खेले और 174 विकेट अपने नाम किए। वह आईपीएल इतिहास में अब तक तीन हैट्रिक लेने वाले अकेले गेंदबाज हैं। रणनीतिक गेंदबाज के रूप में मिश्रा हर कप्तान के भरोसेमंद खिलाड़ी साबित हुए। उनके रिकॉर्ड बताते हैं कि वे केवल विकेट लेने वाले स्पिनर ही नहीं बल्कि गेम प्लान बदलने वाले गेंदबाज भी थे।

गौरतलब है कि संन्यास के बाद भी मिश्रा खेल से दूरी नहीं बनाएंगे। उन्होंने साफ किया कि वे कोचिंग, कमेंट्री और मेंटरशिप में सक्रिय रहेंगे। इसके अलावा सोशल मीडिया और यूट्यूब के माध्यम से भी अपने फैन्स से जुड़े रहेंगे और क्रिकेट से जुड़ी अपनी समझ और अनुभव साझा करेंगे। अमित मिश्रा का करियर बताता है कि मेहनत और धैर्य से एक खिलाड़ी न सिर्फ मैदान पर बल्कि उसके बाहर भी प्रेरणा बन सकता है। अब क्रिकेट प्रेमियों को इंतजार रहेगा उनके नए सफर का, जहां वे अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों को राह दिखाते नजर आएंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H