रायपुर। कांग्रेस सांसद और वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तनखा के ट्वीट पर मरवाही विधायक अमित जोगी ने जवाब दिया है. अमित जोगी ने बयान जारी करके कहा कि विवेक तनखा से जाति रिपोर्ट पर सलाह का सवाल ही पैदा नहीं होता. उन्होंने कहा कि कांग्रेस या बीजेपी में से किसी भी दल से जुड़े वक़ील की सलाह जोगी नहीं ले सकते.
अमित जोगी ने ख़बर छापने वाली मीडिया को नसीहत दी है कि ख़बर छापने या दिखाने से पहले उसकी पुष्टि कर लेनी चाहिए. साथ ही उन्होंने तनखा को नसीहत दी है कि वरिष्ठ अधिवक्ताओं को फ़ौरन कही-सुनी बातों पर सार्वजनिक टीका-टिप्पणी करने से परहेज़ करना चाहिए.
अजीत जोगी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ में बने भाजपा-कांग्रेस महागठबंधन के दोनों दलों से जुड़े किसी भी वक़ील से इस महागठबंधन द्वारा तैयार करी गयी फ़र्ज़ी जाति रिपोर्ट के मामले में किसी भी प्रकार का परामर्श करने का कोई प्रश्न ही नहीं उठता है-
गौरतलब है कि कुछ मीडिया में ये खबर छपी थी कि अजीत जोगी अपनी जाति पर आए हाईपावर कमेटी की रिपोर्ट के खिलाफ जो केस फाइल करने वाले हैं उसके लिए वकीलों का पैनल बना है. इसमें एक कांग्रेस सांसद विवेक तनखा शामिल हैं. इसी बात के खिलाफ विवेक तनखा ने ट्वीट किए थे. जिसमें उन्होंने कहा कि उनकी अजीत जोगी से कोई मुलाकात नहीं हुई.
तनखा ने अपने ट्वीट में कहा कि अजीत जोगी को कम से कम अपने शुभचिंतकों के बारे में ऐसी झूठी ख़बरें नहीं उड़ानी चाहिए.