MP Morning News: शब्बीर अहमद, भोपाल। देश में पहली बार एक साथ ‘2 लाख करोड़’ का भूमिपूजन-लोकार्पण होगा! अटल जयंती पर मध्य प्रदेश रिकॉर्ड बनाएगा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ग्वालियर में अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट में शामिल होंगे। ग्वालियर के मेला ग्राउंड में “अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट- निवेश से रोजगार” का आयोजन होगा। 10 हजार करोड़ से ज्यादा की औद्योगिक परियोजनाओं का भूमिपूजन और लोकार्पण किया जाएगा। अमित शाह ग्वालियर व्यापार मेले का वर्चुअली उद्घाटन भी करेंगे।
रीवा में कृषक सम्मेलन
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रीवा में कृषक सम्मेलन में शामिल होंगे। जहां वे प्राकृतिक खेती प्रकल्प का शुभारंभ करेंगे। साल 2026 को कृषि वर्ष घोषित किया गया है। ई-कार्ट के माध्यम से गौ-शाला का अवलोकन किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर कृषि विभाग की प्रदर्शनी लगाई गई है। इस सम्मेलन में प्राकृतिक खेती करने वाले कृषकों को सम्मानित किया जाएगा।
CM के आज के कार्यक्रम
सीएम डॉ मोहन यादव आज सुबह 11:55 बजे ग्वालियर में ‘अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट’ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ शामिल होंगे। दोपहर 2:05 बजे ग्वालियर से ग्राम पंचायत पूर्वा, जिला रीवा पहुंचेंगे। दोपहर 3.10 बजे ग्राम पंचायत पूर्वा में कृषि सम्मेलन में शामिल होंगे। शाम 5:20 बजे मुख्यमंत्री रीवा से भोपाल के लिए रवाना होंगे। शाम 6:30 बजे भोपाल पहुंचेंगे। इसके बाद शाम 7 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे। जहां वे स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इंदौर के दिव्यांग खिलाड़ियों से संवाद करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर के दिव्यांग खिलाड़ियों से संवाद करेंगे। पीएम मोदी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सांसद खेल महोत्सव में शामिल खिलाड़ियों से संवाद करेंगे और उनका मनोबल बढ़ाएंगे। साथ ही भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेंगे।
शिक्षकों का हल्लाबोल
ई अटेंडेंस समेत वरिष्ठता की मांग को लेकर सरकारी स्कूलों के टीचर आज सड़कों पर उतरेंगे। राजधानी भोपाल के अंबेडकर पार्क में आंदोलन और धरना प्रदर्शन होगा। दोपहर 12 बजे से शिक्षक प्रदर्शन शुरू करेंगे। यह आंदोलन राज्य शिक्षक संघ के बैनर तले होगा। जिसमें प्रदेश के जिलों से हजारों की संख्या में शिक्षकों के भोपाल पहुंचने का अनुमान है। शिक्षकों की प्रमुख मांगों में ई-अटेंडेंस को बंद करने, प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता निर्धारण, अनुकंपा नियुक्ति नियमों में सरलता, अतिथि शिक्षकों की नियमित वार्षिक सेवा, समय पर क्रमोन्नति, समयमान वेतनमान का लाभ शामिल है। शिक्षक संघ का कहना है कि सरकारी स्कूल में सुविधा सुधरी, परिणाम आए अच्छे लेकिन हमारी मांग पूरी नहीं हुई।
एमपी कांग्रेस की बड़ी बैठक
मध्य प्रदेश कांग्रेस की कल बड़ी बैठक होगी। 26 दिसंबर को पॉलिटिकल अफेयर कमेटी के प्रदेश कार्यकारिणी की मीटिंग बुलाई गई है। जिसमें संगठन को लेकर कई फैसले लिए जाएंगे। मंडलम, मोहल्ला, गांव कमेटी बनाने को लेकर चर्चा होगी। साल 2026 को लेकर रोड मैप बनाया जाएगा। इस बैठक में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह समेत पॉलिटिकल अफेयर कमेटी के सदस्य और प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी शामिल होंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


