रायपुर. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एक दिवसीय प्रवास पर रायपुर पहुंच गए है. स्वामी विवेकानंद विमानतल में पहुंचते ही वहां उनका भव्य स्वागत किया गया. शाह एयरपोर्ट से सीधे सिधी समाज के धर्मस्थल सदाणी दरबार पहुंचेंगे और कार्यक्रम में शामिल होंगे.

एयरपोर्ट से बाहर निकलते

डुमरतराई के पास स्थित कार्यक्रम स्थल में शक्ति केंद्र के आठ हजार कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे. सम्मेलन में भाजपा शक्ति केन्द्र संयोजक, सह संयोजक व शक्ति केन्द्र प्रभारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष, भाजपा जिलाध्यक्ष व जनप्रतिनिधि शामिल होंगे. शाह भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में नवनिर्मित सभागार का उद्घाटन भी दोपहर को करेंगे. साथ ही सभागार में कोर कमेटी, प्रदेश पदाधिकारी, सांसद, विधायक, निगम/मंडल अध्यक्ष/उपाध्यक्ष, भाजपा जिलाध्यक्ष-महामंत्री, जिला संगठन प्रभारी से चुनावी चर्चा करेंगे, कार्यक्रम के बाद शुक्रवार शाम को शाह दिल्ली रवाना हो जाएंगे. बता दे कि छत्तीसगढ़ में इस वर्ष के अंत में विधानसभा का चुनाव होना है. राज्य में भाजपा 65 से अधिक सीटों पर जीत के साथ सरकार बनाने का प्रयास कर रही है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का छत्तीसगढ प्रवास चुनाव की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है.