कुंदन कुमार, पटना। राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश कार्यालय में आज शुक्रवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ पर सामूहिक गान में शिरकत की और देशवासियों से स्वदेशी अपनाने का संकल्प लेने का आह्वान किया।
अमित शाह ने कहा कि, आज से 150 साल पहले बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय ने वंदे मातरम को पहली बार सार्वजनिक किया था। इस अवसर को ऐतिहासिक बताते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले समय में “वंदे भारत मातरम अभियान” देशभर में हर भाषा में चलाया जाएगा, ताकि हर भारतीय इस गीत से जुड़ सके।
भारत कोई जमीन का टुकड़ा नहीं- अमित शाह
गृह मंत्री ने कहा, “150वीं वंदे मातरम जयंती को हम स्वदेशी वर्ष के रूप में समर्पित करेंगे। भारत कोई जमीन का टुकड़ा नहीं है, यह एक संस्कृति है, एक विचार है, जो हमारी पहचान को मजबूत करता है।”
उन्होंने जनसंघ से लेकर भाजपा तक की राष्ट्रीय सोच का जिक्र करते हुए कहा कि पार्टी ने हमेशा ‘संस्कृत राष्ट्रीय विचार’ पर बल दिया है। अमित शाह ने विदेशी वस्तुओं की जगह भारतीय उत्पादों को अपनाने की अपील करते हुए कहा कि हर गांव, हर समाज को स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देनी चाहिए।
स्वदेशी अपनाने के लिए किया जाएगा प्रेरित
अमित शाह ने कहा कि, गांव-गांव में ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा दिया जाएगा और युवाओं व बच्चों को स्वदेशी अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। शाह ने कहा कि नई पीढ़ी को स्वदेशी का महत्व समझाकर इसे जन आंदोलन का रूप दिया जाएगा, ताकि देश आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को हासिल कर सके।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

