कुंदन कुमार, पटना. बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है. चुनाव से पहले प्रदेश में बड़े नेताओं की चहल-पहल बढ़ गई है. एक तरफ आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिनों के बिहार दौरे पर आ रहे हैं. वहीं, अगले महीने कांग्रेस नेता राहुल गांधी 7 अप्रैल को पटना आएंगे. वहीं, 24 अप्रैल को पीएम मोदी बिहार दौरे पर होंगे. इस दौरान वह पटना एयरपोर्ट पर बने टर्मिनल का उद्घाटन करने के साथ कई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे.

संविधान सुरक्षा सम्मेलन को करेंगे संबोधित

राहुल गांधी 7 अप्रैल को अपने पटना दौरे पर महात्मा गांधी के नमक सत्याग्रह की याद में श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन में सामाजिक कार्यकर्ताओं से बातचीत भी करेंगे. साथ ही वहां उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे. कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश कुमार राम ने कहा कि, बिहार में पार्टी को मजबूत करने के लिए हर स्तर पर कार्रवाई की जा रही है. इस कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता भी राहुल गांधी से मुखातिब होंगे.

मजबूती के साथ मैदान में उतरना चाहती है कांग्रेस

राजेश कुमार राम ने कहा कि, बिहार में कांग्रेस के संगठन को मजबूत करने के लिए, जो कार्य हम लोगों ने शुरू किया है. उस कार्य से भी हम अपने नेता (राहुल गांधी) को अवगत कराएंगे. बता दें कि पिछले कुछ महीनों में राहुल गांधी का बिहार में यह तिसरा दौरा होगा. विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ मैदान में उतरना चाहती है.

ये भी पढ़ें- अमित शाह का बिहार दौरा आज, विधानसभा चुनाव में NDA के जीत की लिखेंगे गाथा, एक क्लिक में देखें पूरा शेड्यूल