रायपुर। छत्तीसगढ़ के एक दिवसीय प्रवास पर राजधानी रायपुर पहुँचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भाजपा कार्यालय में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए धारा-370, कश्मीर मसला, राम मंदिर पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि 70 सालों बाद देश की सुरक्षा से जुड़े हर मुद्दों को मोदी सरकार ने अपने हाथ मे लेने का काम किया.
उन्होंने कहा कि करोड़ों कार्यकर्ताओं का लक्ष्य था कश्मीर भारत का हिस्सा हो. कश्मीर से कन्याकुमारी और कटक से अटक तक अखंड भारत की कल्पना को कोई छूना भी नहीं चाहता था. विपक्ष कहता था खून की नदियां बह जाएगी, लेकिन धारा 370 और 35 ए हटने के बाद एक खून का कतरा भी नहीं बहा. आज कश्मीर भारत का अभिन्न अंग बन गया है. ट्रिपल तलाक को कई मुस्लिम राष्ट्र ने हटा दिया था लेकिन कोई इसे छूने की हिम्मत नहीं करता था. मोदी सरकार ने मुस्लिम बहनों को उनका अधिकार दिया.
4 महीने में दिखने लगेगा भव्य राम मंदिर का निर्माण
अमित शाह ने कहा कि राम जन्मभूमि को लेकर देश की जनता चाहती थी कि राम मंदिर बने. कांग्रेस सिर्फ कोर्ट में तारीख पे तारीख लेते रही मोदी सरकार बनी कोर्ट में केस सरलता चलता रहा. पांच जजों की पीठ ने फैसला लिया कि मंदिर वहीं बनेगा जहाँ राम ने जन्म लिया. मैं आज राम के ननिहाल में आया हूँ. मैं यहां कह रहा हूँ आने वाले 4 महीनों के अंदर आपके भांजे का भव्य मंदिर बनना शुरू हो जाएगा.