बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा तय हो गया है। बीजेपी संगठन से जुड़े सूत्रों के मुताबिक शाह 7 से 9 जून तक छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे। छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान शाह संगठन के आला नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं तक से मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान अमित शाह सत्ता और संगठन के कामकाज की ग्रास रूट लेवल पर समीक्षा भी करेंगे। रायगढ़ में हुई बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद बीजेपी कोरग्रुप की अहम बैठक हुई, जिसमे अमित शाह के दौरे की रूपरेखा तय की गई। बताया जा रहा है कि अमित शाह अलग-अलग कुल 16 बैठकें लेंगे।
अमित शाह 90 दिनों की यात्रा पर निकल रहे है। इस यात्रा के दौरान ही 3 दिन छत्तीसगढ़ में बिताएंगे। चर्चा है कि शाह किसी बूथ के जाकर भी एक पूरा दिन बिताएंगे।