CG News : सुप्रिया पांडेय, रायपुर. छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज बस्तर जाएंगे. यहां वे ऐतिहासिक बस्तर दशहरा के मुरिया दरबार में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे. उनके दौरे को लेकर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार होगा जब केंद्रीय गृहमंत्री बस्तर दशहरा में शिरकत करेंगे. वे आज दंतेश्वरी मां की पूजा-अर्चना करेंगे और मुरिया दरबार में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.


उचित समय में नक्सलवाद का समापन होगा : उपमुख्यमंत्री शर्मा
केंद्रीय गृह मंत्री के मार्च 2026 तक नक्सलवाद खात्मे के संकल्प को लेकर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि नक्सलिज्म के समापन की दिशा बहुत आगे बढ़ गई हैं. पोलित ब्यूरो के सिर्फ 4 मेंबर रह गए हैं. सीसी मेंबर भी बहुत कम रह गए हैं. यह छत्तीसगढ़ के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. समय समानांतर चल रहा है. उचित समय में नक्सलिज्म का समापन होगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें