डीडवाना। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर राजस्थान के डीडवाना कुचामन सिटी पहुंचे. उन्होंने नावां विधानसभा क्षेत्र में चुनावी प्रचार अभियान का शंखनाद किया. अमित शाह ने कुचामन में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, भाजपा प्रभारी अरुण सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी के साथ प्रत्याशी विजय सिंह भी मौजूद रहे. Read More – घर में चल रही थी नकली नोट की फैक्ट्री, कार्रवाई करने पहुंची पुलिस के उड़े होश
सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार को सबसे भ्रष्ट सरकार बताते हुए कांग्रेस सरकार पर जमकर हमले किए. उन्होंने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को हर लाल रंग में लाल डायरी ही नजर आती है. अमित शाह ने अपने भाषण में कहा की राजस्थान की भ्रष्ट सरकार में जहां हाथ डालो, घोटाला निकलता है. राजस्थान में हर जगह घोटाला हुआ है. खनन घोटाले के कारण संत को जान देनी पड़ी. सचिवालय में करोड़ों का सोना और पैसा निकला.
पेपर लीक करने का बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
अमित शाह ने कहा, गहलोत सरकार ने पेपर लीक करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. आरपीएससी का हर पेपर लीक हुआ. हर साल यहां तीन पेपर लीक और लाखों युवाओं के भविष्य पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया. पेपर लीक करके आप कांग्रेस के चट्टे-बट्टों को रोजगार देते हैं. हम ऐसी व्यवस्था करेंगे कि राजस्थान में एक भी पेपर लीक नहीं होगा. गहलोत को कांग्रेस में उनके साथी जादूगर कहते हैं. इस जादू से ही उन्होंने राजस्थान में बिजली गुम कर दी और लोगों को बिजली कटौती झेलनी पड़ी. रोजगार गुम कर दिए.
अनुच्छेद 370 हटाने के लिए कलेजा चाहिए
उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने राजस्थान में कानून व्यवस्था खत्म कर दी. प्रदेश सरकार पर तुष्टिकरण के आरोप लगाते हुए अमित शाह ने कहा, उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या कर दी गई, लेकिन गहलोत सरकार ने कुछ नहीं किया और रामनवमी और महावीर जयंती पर प्रतिबंध लगा दिया. जबकि कोटा में पीएफआई वाले खुलेआम रैली निकाल रहे थे. कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के लिए कलेजा चाहिए, ये कांग्रेस के लोगों के बस की बात नहीं थी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक