दरभंगा। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को दरभंगा जिले के अलीनगर विधानसभा क्षेत्र के पोहद्दी बेला मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम का समय सुबह 11 बजे निर्धारित किया गया है। इस जनसभा को लेकर इलाके में जबरदस्त उत्साह है और इसे एनडीए के चुनावी अभियान की सबसे बड़ी रैली माना जा रहा है।
चार विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी होंगे मंच पर
इस जनसभा में दरभंगा के चार विधानसभा क्षेत्रों के एनडीए उम्मीदवार मंच साझा करेंगे। इनमें —
दरभंगा ग्रामीण से जदयू प्रत्याशी ईश्वर मंडल,
बेनीपुर से जदयू प्रत्याशी प्रो. विनय कुमार चौधरी,
अलीनगर से भाजपा प्रत्याशी मैथिली ठाकुर,
गौड़ाबौराम से भाजपा प्रत्याशी सुजीत कुमार सिंह शामिल रहेंगे।
कार्यक्रम स्थल पर हजारों कार्यकर्ताओं और समर्थकों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।
सभा स्थल पर जोर-शोर से जारी तैयारी
सभा से एक दिन पहले तक पंडाल और मंच का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी था। मजदूर देर रात तक काम में जुटे रहे और बताया जा रहा है कि रातभर में पूरा पंडाल तैयार कर लिया जाएगा। दरभंगा सांसद गोपाल ठाकुर, भाजपा जिलाध्यक्ष विनय कुमार पासवान और भाजपा पूर्वी जिला महामंत्री संजय सिंह (पप्पू सिंह) ने मंगलवार को मंच, हेलीपैड और सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया।
अलीनगर बनेगा ऐतिहासिक जनसभा का गवाह
सांसद गोपाल ठाकुर ने कहा कि अलीनगर की धरती आस्था, संस्कृति और संकल्प की प्रतीक है। उन्होंने कहा कल जब गृह मंत्री अमित शाह यहां आएंगे, तो यह क्षेत्र एक ऐतिहासिक जनसमूह का गवाह बनेगा। मैं अलीनगर और आसपास के लोगों से अपील करता हूं कि वे बड़ी संख्या में पहुंचकर इस अवसर को ऐतिहासिक बनाएं।
एनडीए के विजयी अभियान की दिशा
भाजपा जिला महामंत्री संजय सिंह (पप्पू सिंह) ने कहा कि पूरे क्षेत्र में जबरदस्त उत्साह है। कार्यकर्ता घर-घर संपर्क कर रहे हैं और लोग बड़ी संख्या में रैली में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह जनसभा अलीनगर के विकास और एनडीए के विजयी अभियान की दिशा तय करेगी। सभा स्थल पर सुरक्षा, यातायात नियंत्रण और पार्किंग व्यवस्था की व्यापक तैयारी की गई है।
एनडीए कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह
सभा की तैयारियों में भाजपा और जदयू के सैकड़ों कार्यकर्ता जुटे रहे। मौके पर उपेंद्र तिवारी, सुजीत चौधरी, राहुल कर्ण, रणधीर सिंह, महेश प्रसाद, शिवशंकर सिंह, ललित मोहन मिश्र, ब्रजेश झा, सोनू सिंह, स्वतंत्र झा, मोनू यादव समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे। स्थानीय कार्यकर्ताओं के मुताबिक, यह रैली न सिर्फ दरभंगा, बल्कि पूरे मिथिलांचल की राजनीति की दिशा तय करने वाली ऐतिहासिक सभा साबित होगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

