फिरोज अहमद/दरभंगा। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच बुधवार को दरभंगा जिले के अलीनगर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एनडीए की विशाल जनसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने शिरकत की। इस दौरान दरभंगा के सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने गृह मंत्री को मां सरस्वती की मिथिला पेंटिंग से सजी तैल चित्र भेंट कर उनका अभिनंदन किया।

मिथिला की धरती पर ज्ञान की देवी का प्रतीक सम्मान

सांसद ठाकुर ने कहा कि मिथिला ज्ञान और संस्कृति की आदि भूमि है, इसलिए इस पावन धरती की परंपरा के अनुरूप उन्होंने गृह मंत्री को मां सरस्वती की तैलचित्र पेंटिंग भेंट की। साथ ही उन्हें मखाना की माला, पाग और अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। सांसद ने कहा कि मिथिला की परंपरा और ज्ञान-संस्कृति का यह प्रतीक गृह मंत्री के लिए शुभकामनाओं का संदेश है।

अमित शाह के भाषण से एनडीए कार्यकर्ताओं में उत्साह

अलीनगर में हुई सभा के बाद एनडीए कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश देखने को मिला। सांसद ठाकुर ने कहा कि गृह मंत्री के संबोधन ने कार्यकर्ताओं में नया उत्साह भरा है और इससे स्पष्ट है कि दरभंगा सहित जिले के सभी एनडीए उम्मीदवारों की जीत तय है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री का यह दौरा एनडीए के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

विकास के मुद्दों पर बोले सांसद ठाकुर

सांसद ठाकुर ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने अपने भाषण में दरभंगा के विकास कार्यों – जैसे एम्स, एयरपोर्ट, तारामंडल, आईटी पार्क और मखाना बोर्ड – का बिंदुवार उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि यह साबित करता है कि भाजपा और एनडीए की पहली प्राथमिकता मिथिला और दरभंगा का सर्वांगीण विकास है।

महागठबंधन की जमानत जब्त होना तय

सांसद ने कहा कि जिस तरह जनता का रुझान एनडीए की ओर है, उससे साफ है कि अब दरभंगा में एनडीए के पक्ष में आंधी चल रही है। उन्होंने दावा किया कि इस बार महागठबंधन के प्रत्याशियों की जमानत जब्त होना तय है।

कार्यकर्ताओं को उत्साह सिखाने की मिसाल अमित शाह

डॉ. ठाकुर ने कहा कि गृह मंत्री ने दिखाया है कि संगठन में कार्यकर्ताओं का उत्साह कैसे बढ़ाया जाता है। उन्होंने गृह मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि दरभंगा के विकास को लेकर उनकी चर्चाएं यह दर्शाती हैं कि केंद्र सरकार मिथिला की प्रगति को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है।