रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में भाजपा का प्रचार करने अमित शाह (Amit Shah) सोमवार को राजनांदगांव दौरे पर आए. इस दौरान उन्होंने कई सारे मुद्दों पर बयान दिया. जिसके बाद प्रदेश में सियासत गरमा गई. वहीं राजनांदगांव में होते हुए भी अमित शाह मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने नहीं गए जिसपर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि अमित शाह को मां बम्लेश्वरी जी के दर्शन करने जरूर जाना चाहिए था. माता सबको आशीर्वाद देती हैं. पिछली बार जब गए थे तो मां बम्लेश्वरी मंदिर के तिलक को मिनरल वॉटर से साफ़ किया था, अगर उसका भी प्रायश्चित करना हो तो भी आप जाकर माफी मांग सकते थे, मां माफ कर देती.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, नवरात्रि के दिनों में तो दूर-दूर से लोग मां बम्लेश्वरी के दर्शन को आते हैं. प्रदेश के भाजपा नेताओं ने या तो कहा नहीं, या अमित शाह ने सुना नहीं, जो भी हो, राजनांदगांव में होते हुए मां बम्लेश्वरी जी के दर्शन करने जरूर जाना चाहिए था. माता सबको आशीर्वाद देती हैं.

पिछली बार जब आप गए थे तो आपने और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने मां बम्लेश्वरी मंदिर के तिलक को मिनरल वॉटर से साफ़ किया था, अगर उसका भी प्रायश्चित करना हो तो भी आप जाकर माफी मांग सकते थे, मां माफ कर देती. अगली बार जब आइएगा, तो मंदिर जरूर जाइएगा.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें