Amit Shah on Bihar Elections: बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है. चुनाव के साथ ही एनडीए में सीएम फेस को लेकर चर्चाओं का माहौल गर्म रहता है. एनडीए के चुनाव जीतने पर नीतीश कुमार मुख्यमंत्री रहेंगे या नहीं इसे लेकर आए दिन बयानबाजी होती रहती है. एनडीए के नेता यह तो कहते हैं कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही विधानसभा का चुनाव लड़ा जाएगा, लेकिन चुनाव के बाद नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे? इस पर चुप्पी साध लेते हैं. वहीं, अब बिहार चुनाव में एनडीए के सीएम फेस को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने बड़ा बयान दिया है.
दही-चूड़ा भोज में शामिल हुए शाह
दरअसल, गृहमंत्री अमित शाह जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय की ओर से आयोजित मकर संक्रांति के भोज में शामिल होने पहुंचे थे. गृहमंत्री अमित शाह ने भोज में दही-चूड़ा और बिहारी व्यंजन लिट्टी-चोखा का आनंद लिया. गृहमंत्री ने लगभग दो घंटे तक बिहार एनडीए के नेताओं और वहां मौजूद पत्रकारों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के कई सवालों का जवाब भी दिया.
‘नीतीश कुमार से करेंगे चर्चा’
वहीं, अमित शाह से जब पूछा गया कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के सीएम फेस को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है? इस पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि, कोई असमंजस की स्थिति नहीं बनी हुई है. बिहार में एनडीए एकजुट है और मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगा. रही बात सीएम फेस की तो हम लोग नीतीश जी से ही मिलकर मुख्यमंत्री पद के बारे में चर्चा करेंगे. शाह के इस बयान से जदयू नेताओं में बेचैनी बढ़ सकती है.
नीतीश के पाला बदलने को लेकर कही ये बात
गृहमंत्री अमित शाह जब इस बात को बोल रहे थे तो उस दौरान नीतीश कुमार के दो बेहद करीबी नेता ललन सिंह और संजय झा समेत जदयू के कई नेता वहां मौजूद थे. जाहिर है कि गृहमंत्री अमित शाह ने अब भी स्पष्ट नहीं कहा कि नीतीश कुमार ही एनडीए के सीएम फेस होंगे.
इसके अलावा गृहमंत्री से जब नीतीश कुमार के पाला बदलने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, आरजेडी के लोग नीतीश कुमार को चाहते हैं, लेकिन अब नीतीश कुमार आरजेडी को कभी नहीं चाहेंगे.
ये भी पढ़ें- ‘यह दो विचारधाराओं की लड़ाई, इसे सिर्फ कांग्रेस लड़ सकता है’, बिहार में BJP और RSS पर जमकर बरसे राहुल गांधी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें