भुवनेश्वर, विपक्ष नेता जयनारायण मिश्र ने आज एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. मिश्र ने एक प्रेस मीट में कहा जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भुुवनेश्वर आए थे तब उन्होंने 5टी सचिव वी.के. पांडियन को एक निजी होटल में बुलाया था. अमित शाह ने पांडियन को होटल में बुलाकर धमकी दी थी. उन्होंने पांडियन को कहा कि समय से पूर्व विधानसभा तोड़ने का आपको कोई अधिकार नहीं है. अगर समय से पूर्व राज्य सरकार का विघटन होता है तो हमे मजबुरन राष्ट्रपति शासन लागु करना पड़ेगा.

जयनारायण ने यह भी कहा कि बताया कि राज्य में मुख्य प्रशासनिक सचिव पांडियन की मनमानी शासन को कम करने के लिए अमित शाह ने उन्हें चेचावनी भी दी थी. हालाँकि, 5T सचिव या BJD की ओर से इस विषय पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

बता दें कि काफी समय से प्रदेश में यह चर्चा चल रही थी कि ओड़िशा में आम चुनाव समय से पहले हो सकते हैं, लेकिन हाल ही में राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी निकुंज बिहारी धल ने इस अफवाह का खंडन किया था. उन्होंने कहा कि लोकसभा और विधानसभा दोनों चुनाव निर्धारित तिथि पर होंगे और राष्ट्रीय चुनाव आयोग तारीखों की घोषणा करेगा.