दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के धाकड़ नेता अमित शाह ने फिर से बंगाल की चुनावी फिजा में गर्मी पैदा कर दी है।
पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में चौथी परिवर्तन यात्रा की शुरुआत अमित शाह ने की। रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने सत्ता में काबिज तृणमूल कांग्रेस और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। शाह ने कहा कि इस बार का बंगाल चुनाव कई मायने में बेहद ऐतिहासिक होगा। उन्होंने ममता बनर्जी के जय श्री राम के नारे से ऐतराज जताने पर सवाल करते हुए पूछा कि, जय श्रीराम के नारे हिंदुस्तान में नहीं तो क्या पाकिस्तान में लगेंगे।
अमित शाह के निशाने पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ही रहीं। उन्होंने कहा कि ममता दीदी अपने भतीजे को अगला मुख्यमंत्री बनाने के लिए काम कर रही हैं जबकि प्रधानमंत्री मोदी गरीबों के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद राज्य में केंद्र की योजनाओं को लागू किया जाएगा।
अमित शाह ने चुटकी लेते हुए कहा कि बंगाल का चुनाव खत्म होने के बाद ममता बनर्जी भी जय श्री राम बोलेंगी। उन्होंने ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहाकि जय श्री राम के नारे को उन्होंने ऐसा बना दिया है जैसे कि यह कोई अपराध हो।