शरद पाठक, छिंदवाड़ा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को छिंदवाड़ा में रोड शो किया और रात छिंदवाड़ा में ही बिताई। रामनवमी के दिन सुबह लगभग 9:00 बजे अमित शाह शहर के ऊंटखाना स्थित राम मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने भगवान राम की पूजा अर्चना की।

बता दें कि मंगलवार को अमित शाह का रोड शो शाम 4:30 बजे होने वाला था लेकिन लगभग 4 घंटे देरी से शुरू हुआ। देरी की वजह से रोड शो 8:30 बजे शुरू हो पाया। रोड शो के बाद ही राम मंदिर में पूजा कार्यक्रम भी निर्धारित था, लेकिन रात में अमित शाह ने मंदिर जाने से मना कर दिया था। रात छिंदवाड़ा में रुकने के बाद अमित शाह सुबह ही राम मंदिर पहुंचे और वहां उन्होंने पूजा अर्चना की। राम मंदिर के बाद अमित शाह सीधे एयर स्ट्रिप पहुंचे और छिंदवाड़ा से रवाना हुए।

छिंदवाड़ा में अमित शाह का रोड शो: नाइट लैंडिंग सुविधा नहीं होने पर बाय रोड पहुंचे

भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में की वोट की अपील

मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रोड के साथ भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के पक्ष में वोट की अपील की। छिंदवाड़ा में नाइट लैंडिंग फैसिलिटी उपलब्ध न होने के कारण अमिथ शाह को नागपुर से छिंदवाड़ा बाय रोड आना पड़ा था। जिसकी वजह से प्रोग्राम निर्धारित समय से 4 घंटे लेट हो गया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H