कोच्चि। दक्षिण भारत में पैर पसारने की कवायद में लगी भाजपा ने केरल में तैयारी शुरु कर दी है। मिशन 2019 के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह केरल पहुंच चुके हैं। तीन दिवसीय दौरे में केरल पहुंचे अमीत शाह कई जगह जाएंगे और स्थानीय लोगों के साथ मुलाकात करेंगे।
अमित शाह का ये दौरा कार्यक्रम उस वक्त हुआ जब केरल में बीफ के मसले में बवाल मचा हुआ है। यूथ कांग्रेस ने केन्द्र के एक नए नोटिफिकेशन के विरोध में सड़क पर ही गाय का वध कर दिया था वहीं कांग्रेस के एक विधायक ने खुलेआम बीफ खाकर अपना व्रत तोड़ा था। हिन्दुओं के एक बड़े वर्ग में कांग्रेस द्वारा की गई गाय की हत्या को लेकर बहुत ज्यादा आक्रोश है।
दक्षिण भारत में खास-तौर पर केरल में संघ और बीजेपी पिछले कुछ सालों से लगातार मेहनत कर रही है। इस दौरान पिछले 1 साल में संघ और बीजेपी के 300 से ज्यादा कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है। संघ इन हत्याओं के पीछे वामपंथियों के हाथ होने का आरोप लगाते रहा है।
स्थानीय समस्याओं और मुद्दों पर फोकस
अमित शाह अपने तीन दिन की यात्रा पर स्थानीय लोगों से मुलाकात करेंगे वे स्थानीय समस्या और मुद्दों पर लोगों से बात करेंगे। बताया जाता है कि केरल में जमीन का मुद्दा काफी बड़ा है यहां कुछ लोगों के पास राज्य की 6 लाख हेक्टेयर से ज्यादा जमीन मौजूद है। वहीं 3 लाख से ज्यादा लोग ऐसे हैं जिनके पास कोई भी जमीन नहीं है।