वाराणसी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि पीएम ने काशी को हर क्षेत्र में सम्मान दिलाने का काम किया है. गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश को भ्रष्टाचार, जातिवाद, परिवारवाद, तुष्टिकरण, आतंकवाद और नक्सलवाद से मुक्त से मुक्त किया है. काशी की विरासत के साथ ही आधुनिकता का भी उन्होंने ख्याल रखा है.
अमित शाह ने कहा कि गुलामी की निशानियों से भी देश को मुक्त करने का काम पीएम ने किया. अनुच्छेद-370 को हटाया, तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाया और सीएए लेकर आए. काशी में खिलाड़ियों के लिए नया स्टेडियम बन रहा है, बनारस का नया रिंग रोड बना, बनारस के सभी मार्गों को चौड़ा कर सारे बिजली के तार अंडरग्राउंड कर दिए गए. हजारों करोड़ से बनारस को सुंदर करने का काम पीएम ने किया.
इसे भी पढ़ें – स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा पर कसा तंज, कहा- जीजा हो या साला अमेठी में हर वोटर है मोदी का मतवाला
उन्होंने कहा कि टाटा कैंसर हॉस्पिटल, टीसीएस का सेंटर, पुराने घाटों की सफाई, नया नमो घाट बनाकर पूरे विश्व के आकर्षण का केंद्र बनाना और गंगा मां को स्वच्छ करना उनकी उपलब्धियां हैं. वर्षों के बाद गंगाजल आचमन के लायक है. अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हुआ, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बना, देश के 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर आए. उनकी सरकार ने करोड़ों किसानों को एमएसपी से लाभान्वित करने का काम किया.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक