दिल्ली। गृह मंत्री अमित शाह ने राम मंदिर निर्माण को लेकर बड़ा ऐलान किया है। शाह ने लखनऊ में आयोजित रैली में कहा है कि अगले तीन महीने के भीतर राम मंदिर का निर्माण शुरु हो जाएगा।
 
शाह ने कहा कि सैकड़ों साल पुराने मामले को कांग्रेस सहित विपक्षी दल लटकाए रखने चाहते थे लेकिन मोदी सरकार ने मामले में तेज प्रयास करते हुए इसे अंजाम तक पहुंचा दिया। ये हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हमारी आंखों के सामने अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने जा रहा है।

शाह लखनऊ के रामकथा पार्क में सीएए के समर्थन में आयोजित रैली में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि अगले तीन महीने में अयोध्या में हर हालत में भव्य राम मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा। हम उस दिन अपना जीवन धन्य मानेंगे जिस दिन ‘श्रीराम जन्मभूमि’ पर रामलला का गगनचुंबी मंदिर बनेगा।