दिल्ली. गृह मंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान को खुलेआम चेतावनी देते हुए कहा कि अगर भारत पर किसी किस्म का हमला हुआ तो भारत दस गुना ताकत से उसका जवाब देगा.
महाराष्ट्र में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि हमने पूरी दुनिया को बता दिया है कि अगर हमारा एक जवान शहीद होगा तो दुश्मन के 10 जवान मारे जाएंगे.
शाह ने कहा कि हम वोट बैंक की राजनीति में भरोसा करने वाले लोग नहीं हैं. हमारे लिए देश का हित सबसे ऊपर है. जम्मू एवं कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के मुद्दे पर शाह ने कहा कि कांग्रेस ने कहा था कि इससे खूनी संग्राम होगा, लेकिन आज कश्मीर में शांति है.