दिल्ली। गृह मंत्री और भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले दिग्गज भाजपा नेता अमित शाह ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार पर चुप्पी तोड़ी है।
भाजपा के चाणक्य अमित शाह ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव मे पार्टी की करारी हार पर बेबाक राय रखी। शाह ने इस हार के लिए पार्टी नेताओं के जहरीले बयानों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि चुनाव में गद्दारों को गोली मारो और चुनाव को भारत बनाम पाकिस्तान बनाने जैसे बयानों की वजह से पार्टी की इतनी बुरी हार हुई है।
अमित शाह ने कहा कि चुनाव में भाजपा नेताओं को ‘गोली मारो’ और ‘भारत-पाकिस्तान मैच’ जैसे बयान नहीं देने चाहिए थे। उन्होंने कहा कि ऐसे बयान ही दिल्ली के विधानसभा चुनाव में पार्टी को ले डूबे। शाह ने भाजपा की हार पर कहा कि भाजपा जीत या हार के लिए चुनाव नहीं लड़ती है। हम चुनावों के जरिये अपनी विचारधारा का विस्तार करते हैं और आगे भी ऐसा करते रहेंगे।